दुमका, मई 8 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में सरैयाहाट में दो दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें पहला दिन बुधवार को चरकापाथर स्थित इन्दिरा ज्ञान मंदिर, स्कूल में शिविर लगाया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ ,हरिद्वार से आये स्वामी विश्वदेव जी महाराज और स्वामी कौशल देव जी महाराज व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से इस शिविर का उद्घाटन किया गया। इस योग शिविर में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, गणमान्य व्यक्ति व महिला पुरुष ने भाग लिया। इस दौरान लोगों को हर तरह के योग को कराया गया। कहा कि अगर स्वस्थ रहना है, निरोग रहना है तो योग को प्रतिदिन दिनचर्या में शामिल करना होगा। योग से बड़े सा बड़ा रोग खत्म हो जाता है। अपने तो योग कीजिए ही परिवार के हर सदस्य को योग से जोड़ि...