दुमका, जुलाई 19 -- सरैयाहाट (दुमका), प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बगदाहा गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे से मारपीट के बाद बम भी फेंके गए। बम से दो लोग गजाधर साह एवं प्रदीप कुमार गुप्ता जख्मी हो गए है। दोनों घायलों का इलाज सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। इलाज के बाद दोनों की स्थिति में सुधार है। इस संबंध में घायल गजाधर साह के बयान पर सरैयाहाट थाना की पुलिस ने गांव के मंटू यादव, झब्बू यादव, बली महतो, चंदन यादव, कुलदेव यादव एवं गुडरू यादव पर एकमत होकर लाठी डंटे से लैस होकर मारपीट करने व जान लेने की नियत से बम फेंक कर हमला करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है। बताया है कि बम के हमले से गजाधर साह और प्रदीप कुमार गुप्ता घायल हो गए है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म...