दुमका, अप्रैल 9 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -चरकपाथर स्थित एक शिक्षिका मंजू मुर्मू के घर के बाहर से सोमवार की देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी हो गई। इस संदर्भ में थाना पुलिस को इसकी लिखित सूचना देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो का नंबर (जेएच 15 एके - 8043) है। जानकारी मिली कि वाहन चालक प्रतिदिन की तरह घर के सामने गाड़ी खड़ी कर सोने चला गया था। इसी दौरान दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो को चोर चुरा ले गया। स्कॉर्पियो के मालिक को जब रात के दो बजे नींद खुली तो दरवाजे से स्कॉर्पियो गायब था। तभी उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन स्कॉर्पियो का कहीं पता नहीं चला। तभी वह थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है। पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...