दुमका, नवम्बर 18 -- सरैयाहाट (दुमका), प्रतिनिधि सरैयाहाट थाना अंतर्गत एनएच 133 देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क पर भलुआ मोड़ के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बिजली खंभा से टकराने के बाद पेड़ से टकराते हुए पलट गई। हादसा रविवार की रात करीब ढाई बजे हुआ। हादसे में कार पर सवार पांच युवकों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इससे पहले हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग एएसआई नवीन कुमार शुक्ला दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां सभी युवक कार के अंदर ही फंसे हुए थे। पुलिस किसी तरह से सभी युवकों को कार के अंदर से बाहर निकाला और...