दुमका, जुलाई 29 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बाल संसद का पुनर्गठन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करना है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाल संसद के माध्यम से छात्र अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला और संस्कृति के मुद्दों पर खुलकर चर्चा कर सकेंगे। साथ ही अपने अधिकार के प्रति भी जागरूक होंगे। प्रधानमंत्री के पद पर श्वेता रानी, उपप्रधानमंत्री मो माज अंसारी, शिक्षा मंत्री शुभम, उप शिक्षा मंत्री मुन्नी कुमारी, उपस्थिति मंत्री सोनम कुमारी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री शहीद अंसारी, पर्यावरण एवं जल मंत्रीअरविंद दास, बाल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जीविका कुमारी सहित अन्य ...