दुमका, जून 30 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना पुलिस ने छापेमारी कर सालजोरा बंदरी गांव के मैदान से साइबर अपराध के मामले में गांव के एक युवक अजय कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। साइबर अपराधी को पुलिस ने केन्द्रीय कारा भेज दिया है। बताया जाता है कि थाना प्रभारी राजेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक दुमका के तकनीकी शाखा से सूचना प्राप्त हुआ कि सरैयाहाट थाना अन्तर्गत ग्राम बंदरी मैदान के निकट कुछ युवक के द्वारा गांव के बगल में साइबर ठगी की योजना बनाया जा रहा है। तकनीकी शाखा से प्रति बिंब एप्प के माध्यम से साइबर ठगी की योजना बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी करने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। छापेमारी के दौरान बंदरी गांव के मैदान के निकट ही एक पेड़ के पास जब पुलिस टीम पहुंची तो ठगी की येाजना बनाने व...