देवघर, अक्टूबर 4 -- देवघर, प्रतिनिधि दुमका जिला के सरैयाहाट थाना अंतर्गत तितमो गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग भूपेन नारायण साह, पत्नी उपाशी देवी और पुत्र सागर गुप्ता घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया। घटना के संबंध में घायल भूपेन नारायण साह ने बताया कि पिछले दो दिनों से पाटीदार के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को पत्नी उपाशी देवी जब घर से बाहर जा रही थी, तभी पाटीदार घर के द्वार पर घात लगाए बैठा था। अचानक गाली-ग्लौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उपाशी देवी के साथ मारपीट करने लगा। शोरगुल सुनकर भूपेन नारायण साह और बेटा सागर गुप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन पाटीदार ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से...