दुमका, जून 2 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी गांव स्थिति सरैयाटीकर मौजा में स्थित आम के बगीचे में आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गए। घायलों में याकूब अंसारी, तरवेज अंसारी, हसन अंसारी शामिल हैं। घायलों को तालझारी पुलिस के द्वारा जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर गुफरान के द्वारा गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्ति का इलाज किया गया। मामले को लेकर पीड़ित याकूब अंसारी ग्राम राय किनारी निवासी ने तालझारी थाना में लिखित शिकायत कर आरोपी युनुस अंसारी, अशरफ अंसारी, अजीम अंसारी, साजिम अंसारी, अजहर अंसारी, अरबाज अंसारी, आजाद अंसारी एवं सरफराज अंसारी सभी राय किनारे निवासी के विरुद्ध थाने में हरवे हथियार से लैश होकर मारपीट करने एवं...