मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर,हिप्र। जिला प्रशासन, नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को विशेष अभियान चला कर सरैयागंज, जीरोमाइल चौक व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को हटाया गया। दुकान के आगे सड़क अतिक्रमण कर रखे गए सामान को जब्त किया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चालान भी काटा गया। ट्रैफिक डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शनिवार को मोतीझील, स्टेशन रोड व हरिसभा चौक के निकट अतिक्रमण हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...