मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड संख्या 19 के अंतर्गत सरैयागंज इलाके में जलापूर्ति पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से बीते तीन दिनों से दो मोहल्लों में पानी की आपूर्ति बंद है। इनमें यूबी टावर के पीछे स्थित रिहायशी इलाके के अलावा नूनफर मोहल्ला शामिल है। स्थानीय निवासी बंधु कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के नवनिर्मित नाले के अंदर टूटे पाइप से लगातार पानी निकल रहा है। इस कारण पानी सड़क पर बह रहा है। वार्ड पार्षद पूनम देवी के मुताबिक निगम को सूचना देने के बावजूद अब तक पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की जा सकी है। पानी नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...