मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की योजना के तहत नवनिर्मित नाले के पर लगी लोहे की जाली की चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला सरैयागंज इलाके से जुड़ा है। रात के समय चोरों ने काली मार्केट के गेट और बाटा दुकान के पास लगी लोहे की जाली को उखाड़कर गायब कर दिया। इसके कारण सड़क के किनारे गड्ढा होने से खतरनाक हालात हो गए हैं। स्थानीय वार्ड संख्या 11 की पार्षद मीरा देवी ने स्मार्ट सिटी से तत्काल नाले के संबंधित हिस्से पर स्लैब रखने या कंक्रीट की ढलाई करने की मांग की है। इससे पहले भी मोतीझील व अन्य इलाकों में नालों पर लगी लोहे की जाली चोरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...