मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को सरैयागंज टावर के पास छापेमारी कर शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपित जीतू कुमार को दबोच लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने पहले चार बार जेल जाने की बात स्वीकारी है। फिलहाल उसे नगर थाने में रखकर अन्य शराब धंधेबाजों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए जीतू कुमार से पूछताछ चल रही है। मंगलवार को इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...