भभुआ, जुलाई 23 -- वर्षों पहले निर्मित सड़क के टूटने व जलजमाव से आवागमन प्रभावित बारिश होने पर गांव से बाहर नहीं निकल पाता है पानी, निकल रही दुर्गंध (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सरैयां गांव की सड़क ढाल में हो जाने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे ग्रामीणों व वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। जलजमाव के कारण वर्षों पहले बनी सड़क टूटने लगी है। इससे खासकर चालकों को बाइक लेकर जाने में गिरने की आशंका बनी रह रही है। कुछ लोग तो गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं। इस रास्ते से आने-जाने में सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध, बच्चों, महिलाओं व दिव्याजनों को हो रही है। अगर वह संभलकर राह तय नहीं करें, तो गिर सकते हैं। वाहनों के टायर के दबाव से गंदे पानी छींटे लोगों के कपड़ों पर पड़ रहे हैं। इससे चालकों व राहगीरों में विवाद होता है। ग्रामीण पिं...