लखीमपुरखीरी, जून 17 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार उच्चके एक युवक का मोबाइल छीन कर फरार हो गये। जिसने दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के ग्राम बघेल निवासी अमन शुक्ला पुत्र अरुण कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह गोला से साइकिल से घर जा रहा था। तभी गोला सिकंदराबाद रोड पर ग्राम वैदाखेडा के पास पीछे से आए बाइक पर सवार होकर दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। हैदराबाद थाना क्षेत्र में इससे पूर्व में भी मोबाइल छिनैती की घटनाएं हो चुकी हैं। इसी तरह चोरों ने ग्राम शेरपुर निवासी कमल किशोर पुत्र श्याम नारायन पत्नी बच्चे समेत लखनऊ अपनी सांस को अस्पताल में देखने गये थे। जब वह लखनऊ से वापस आए तो मकान का ताला पड़ा रहा। चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात औ...