आगरा, नवम्बर 10 -- सोरों कस्बा के लहरा रोड पर सरे बाजार में फायरिंग कर दशहत फैलाने के मामले में नामजद जेल में निरुद्ध दूसरे आरोपी पर भी पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। डीएम, एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। पुलिस के मुताबिक गत 23 अक्तूबर की शाम सात बजे सोरों कस्बा के लहरा रोड पर शहनाज उर्फ शहजान पुत्र सिराज अहमद निवासी कादरवाड़ी हाल निवासी लहरा रोड ने अन्य साथियों के साथ लाइसेंसी रिवाल्वर, राइफल से फायरिंग की थी। शहनाज उर्फ शहजान, नाजिम व उसके साथियों द्वारा की गई फायरिंग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी। व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर बन्द कर लिए थे। जिससे लोक शांतिभंग हुई थी। कस्बा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उच्चाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया था। आर...