बरेली, सितम्बर 1 -- फरीदपुर। चाची के साथ बाजार जा रही महिला को मांस कारोबारी पति ने सरे बाजार छुरी से गोद डाला। गंभीर घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसके पेट, गर्दन और सीने पर कई गंभीर घाव हैं। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। फरीदपुर के मोहल्ला फरर्खपुर के आबिद की भतीजी सायरीन का निकाह 3 साल पहले पड़ोस में रहने वाले मांस कारोबारी राजा के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। सायरीन ने मायके वालों को बताया तो उन्होंने रिश्तेदारों के बीच समझौता करके आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए बाइक देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि समझौते के बाद ससुराल वाले सायरीन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। डेढ़ साल पहले सायरीन को घर से...