बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवाददाता अपने घर के बाहर बैठकर शराब पीते समय दो दबंगों ने महिला से छेड़छ़ाड़ की। महिला ने इसका विरोध किया तो उसे सरेशाम बीच सड़क पटक दिया। अश्लील हरकतें कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए। मामले में दंपति और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पैलानी के निवाइच गांव की महिला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहती है। पति दिल्ली में काम करता है। महिला के मुताबिक, शाम करीब साढ़े सात बजे खाना बनाते समय रसोई गैस खत्म हो गई। इसपर पड़ोस में रहनेवाली अपनी ननद के घर सब्जी लेने जा रही थी। रास्ते में बाबू व भरत अपने घर के सामने शरब पी रहे थे। देखते ही फब्तियां कसने लगे। बाबू की पत्नी राधा से शिकायत की। इस पर आरोपितों ने पकड़कर पटक दिया। सूट फाड़ दिया। अश्लील हरकतें कीं। पीड़िता का मेडिकल कराने...