हाजीपुर, अगस्त 14 -- वैशाली। सं.सू. वैशाली प्रखंड के चिन्तामणिपुर गांव में 12 बीघा में फैली गाछी में गुरुवार की शाम गुप्त सूचना पर वैशाली पुलिस और एसटीएफ ने घेराबंदी की और गोलीयों की तड़तड़ाहट शुरू हुई तो आसपास के ग्रामीण सहम उठे। आम दिन की तरह लोग अपने दैनिक कार्य में जुटे थे। कुछ दूरी पर चिन्तामणिपुर हेमन सिंह उच्च विद्यालय में बच्चे और शिक्षक स्वतंत्रता दिवस की तैयार में जुटे थे। तभी अरविंद सहनी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची एसटीएफ के जवानों ने घेराबंदी शुरू कर दी। कुख्यात अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए अरविंद को पुलिस ने ढेर कर दिया, इस पुलिसिया कार्रवाई में एसटीएफ के एक जवान के हाथ में गोली लग गई। दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। घटना के एक घंटे बाद आसपास के लोगों को पता चला कि अपराधी एवं पुलिस के बीच ...