भभुआ, मई 25 -- युवा पेज की खबर सरेवा में सात दिवसीय नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप सदस्य विकास सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन शुरुआती मुकाबले में बिउर ने भभुआ को 2-1 के अंतर से हराया भभुआ,एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सरेवा गांव स्थित खेल मैदान में खेलों को बढ़ावा देने व ग्रामीण युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सात दिवसीय नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट आरिफ स्पोर्ट क्लब भभुआ के द्वारा प्रायोजित है। शनिवार की देर शाम उद्घाटन मैच भभुआ बनाम बिउर के बीच खेला गया ,जिसमें बिउर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राइब्रेकर में 2- 1 के अंतर से जीत दर्ज की। खेल के शुरुआत में बिउर की टीम ने प्रतिद्वंदी टीम के गोल पोस्ट में एक गोल दागकर बढ़त बनाया । जबकि जवाब में भभुआ की टीम ने खेल में शानदार वापसी...