फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- थाना उत्तर क्षेत्र में सरेराह एक युवती के साथ शोहदों ने मारपीट की। आसपास लोगों की भीड़ जुटते देख कर बाइक छोड़ कर भाग गए। करबला निवासी एक युवती किसी कार्य से बाजार गई थी। बताया जाता है कि इस दौरान रेमंड शोरूम के निकट बाइक पर बैठे दो लड़कों ने उसे रोक कर गाली देना शुरू कर दिया। युवती द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। सरेराह युवती के साथ मारपीट की घटना को देख कर जब आसपास के लोग एवं राहगीर उसे बचाने के लिए पहुंचे तो युवक सकपका गए तथा अपनी बाइक छोड़ कर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...