मेरठ, नवम्बर 6 -- सरधना। बुधवार सुबह मोहल्ला गढ़ी खटीकान में सरेराह एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसको बुरा भला कहा। घटना के विरोध में युवती के परिजनों ने मौके पर हंगामा कर दिया। बाद में उन्होंने थाने में नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गढ़ी खटीकान निवासी एक युवती घर से किसी काम से बाहर जा रहा थी। आरोप है कि इसी बीच मोहल्ले का ही एक युवक उसे मिला। उसे देखते ही उसने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी। युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। युवती का शोर सुनकर मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। घटना के विरोध में युवती के परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने ...