लखीमपुरखीरी, जून 16 -- पति की प्रताड़ना से परेशान लखीमपुर जा रही महिला को उसके पति ने डरा धमका कर जबरन बाइक पर बैठा लिया। तहरीर पुलिस को दी गई है। नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया अकबरपुर में कोमल सिंह का कहना है कि उसकी शादी अलीगंज चौकी क्षेत्र के बिचपरी निवासी विमल सिंह के साथ फरवरी 2024 में हुई थी। इसके एक महीने बाद ही उसका पति ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया औऱ उसको अपने घर से निकाल दिया। वह अपने मायके में ही रख रही है। पीड़िता ने बताया उसका मुकदमा भी चल रहा है। वह हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने जीजा के वहां रुकी थी, जहां से वह अपने दीदी और जीजा के साथ लखीमपुर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में पति विमल सिंह ने साथियों के साथ मिलकर असलहे की दम पर जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया और ले जाने लगा। विरोध करने पर दीदी और जीजा को भ...