फरीदाबाद, मई 24 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-16 में शनिवार तड़के पैसों की लेनदेन के विवाद में कार सवारों ने सरेआम एक युवक पर चाकू से कई वार किए। लहूलुहान अवस्था में युवक करीब सौ मीटर दूर भागकर पुलिस चौकी में जाकर जान बचाई। सेक्टर-17 थाना की पुलिस ने नहरपार निवासी मुकुल सैनी और अजीर को नामजद किया है। साथ ही उसके अन्य दोस्तों को भी आरोपी बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम दबिश दे रही हैं। आरोप है कि वहां भी पुलिस ने उसकी करीब दो घंटे तक मदद नहीं की और अस्पताल पहुंचाने में आनाकानी करते रहे। काफी मिन्नत के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की दो टीम सेक्टर-16 मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने और तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायल 24 वर...