बांदा, सितम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता युवक ने सरेराह एक महिला से छेड़छाड़ की। विरोध पर अपने साथी संग जूतों से मारा। जिस मोबाइल में आरोपित की गंदी बातें और धमकी रिकार्ड थी। उसे छीन ले गया। आरोपित ने पीड़िता को उठा ले जाने की धमकी दी है। देहात कोतवाली में मामले की सुनवाई न होने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायती पत्र भेजा, जिसपर आरोपित और उसके सहयोगी के खिलाफ छेड़छाड़, लूटपाट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक, क्षेत्र स्थित कांवेट स्कूल में आया का काम करती है। 30 जुलाई को छुट्टी के बाद अपराह्न तीन बजे घर जा रही थी। भूरा वर्मा निवासी कुरारा थाना कुरारा जिला हमीरपुर अपने दोस्त के साथ करहिया मोड़ के पास मिला। दोनों ने बुरी नीयत से पकड़कर कहा, तुम्हें मेरे साथ चलना होगा और ...