मेरठ, अक्टूबर 9 -- सरेराह महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते भाई से भिड़े लोग, अधमरा किया बुलंदशहर। सिकंदराबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम को शक के चलते भाई ने सरेराह बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इस दौरान वहां मौजूद लोग साहस दिखाते हुए आरोपी से भिड़ गए और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी करीब छह साल पूर्व दिल्ली में हुई थी। बताया जाता है कि महिला गुरुवार को सिकंदराबाद आई थी। नगर हाईवे स्थित महिला पर एक युवक ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की।...