बिजनौर, अक्टूबर 30 -- कालागढ़। सडक किनारे बाघ की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है। दूसरी ओर आसपास इलाके के लोग बाघ को देख कर खासे रोमांचित हो रहे हैं। अनेक लोगों ने कॉर्बेट प्रशासन से बाघ को जंगल में खदेड़ने की मांग की है। नई कालोनी मार्ग स्थित इण्टर कॉलेज के समीप बाघ को चहल कदमी करते देखा जा रहा है। लोगों द्वारा बाघ की तस्वीर स्टेटस पर लगाकर वायरल की जा रही है। सड़क के किनारे बाघ की लगातार मौजूदगी से लोगों में दहशत व्याप्त है। बाइक द्वारा नई कालोनी जा रहे राजीव तथा अनिल बाघ को देखकर घबरा गए। शोर शराबा करने पर बाघ सूखा स्रोत के समीप झाड़ियों के पीछे चल गया। दूसरी ओर आस पास इलाके के लोग वाहनों से आवाजाही करके सड़कों के किनारे बाघ तथा हिरणों के झुण्ड देखकर रोमांचित हो रहे हैं। बताते चलें कि शाम ढलते के बाद हिरणों के झुण्ड तथा बाघ के दी...