बिजनौर, मई 3 -- कस्बा मंडावर में मैन चौराहे पर बस स्टैड़ पर बाइक सवार कुछ अज्ञात युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसका सिर फोड़ दिया। मंडावार बस स्टैंड पर शुक्रवार की शाम साढ़े पांज बजे मंडावर निवासी सलीम पुत्र शमी अपने किसी काम से बस स्टैंड पर जा रहा था जैसे ही मैजिक स्टैड़ के पास पहुंचा तो कुछ लड़कों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिसमें उसका सिर फटने से वह लहूलुहान हो गया और सिर पर गंभीर चोट आई। बाइक सवार अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गये। प्रत्यक्षदर्शी ने बाइक से भागते युवकों की वीडियो बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दी। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। किसी तरह घायल सलीम थाना मंडावर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्...