बस्ती, जनवरी 10 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दबंगों ने सरेराह एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के डारीडीहा चौराहे के पास हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दो बहनों के साथ बाइक से जा रहे चचेरे भाई को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घेर कर रोक लिया। इसके बाद लाठी-डंडों से पीटने लगे। पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। बहनें रहम के लिए गुहार लगाती रहीं लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इस दौरान आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रहम की गुहार लगाती रहीं बहनें, नहीं पसीजा दिल लालगंज थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी साहिल सिंह उर्फ विक्रांत सिंह अपनी दो बहनों को बाइक पर बैठाकर गांव जा रहे थे। डारीडीहा चौराहे के पास पहले से घात लगाए दबंगों ने उसकी बाइक ...