शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- आरसी मिशन थाना क्षेत्र के सराय काईया तिराहे पर सरेराह फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों में से एक आरोपी हर्षित वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कल 15 दिसंबर को थाना क्षेत्र के सराय काईया तिराहे के पास हर्षित वर्मा पुत्र सोनू और हर्षित अवस्थी निवासी रेती थाना रामचंद्र मिशन ने पुराने विवाद के चलते मोटरसाइकिल पर आकर ठेले पर खड़े होकर मोमोज खा रहे उमेश और चचेरे भाई रितिक पर नाजायज असलहे से फायर कर दिया था, घटना की तहरीर थाना रामचंद्र मिशन में उमेश पुत्र मुकेश की ओर से दी गई जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक के पास से नाजायज तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...