गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती से पड़ोसी ने सरेराह छींटाकशी कर छेड़छाड़ की। विरोध पर कपड़े फाड़ने का प्रयास किया और अशोभनीय टिप्पणी की। 23 अगस्त की घटना में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। साहिबाबाद की एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़ित युवती 23 अगस्त को पास के मेडिकल स्टोर पर जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी रंजीत ने सरेराह उस पर छींटाकशी की। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने छेड़छाड़ की। उन्हें गलत तरीके से छूते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी अभोभनीय टिप्पणी करते हुए फरार हो गया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...