लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- भीरा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भानपुर स्थित आर्यावर्त बैंक से मंगलवार दोपहर पैसे निकालकर घर लौट रहे युवक से उचक्के ने सरेराह 50 हजार रुपए छीन लिया और भाग निकला। पीड़ित के शोर मचाने पर गांव वालों ने बदमाश को घेर लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। भीरा कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी नत्थू लाल पुत्र बाबूराम ने बताया कि वह भानपुर स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा से 50 हजार रुपए निकाल कर घर जा रहा था। तभी लखीमपुर-भीरा राज्यमार्ग पर भवानीपुर टॉवर के पास एक बदमाश ने उसे रास्ते में रोका और बातों में उलझा कर रुपयों पॉकेट छीनकर भाग निकला। पीड़ित नत्थू लाल के शोरशराबा करने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने के साथ साथ आरोपी का पीछा किया गया। काफी दूर तक पीछा करने के बाद आरोपी को एक गन्ने के खेत से नगदी समेत घेर लिया। जिसे म...