लखनऊ, फरवरी 18 -- आकाशवाणी केंद्र के सामने परीक्षा देकर घर लौट रहे इंटर के छात्र को सगे भाइयों ने दौड़ा कर पीटा। विरोध करने पर रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने हुसैनगंज कोतवाली में आरोपित सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऐशबाग गुलमोहर कॉलोनी निवासी मो. हस्सान खां क्राइस्टचर्च कॉलेज में इंटर का छात्र है। 14 फरवरी को परीक्षा देकर वह शाम पांच बजे घर लौट रहा था। कॉलेज से निकलते ही वरुण भट्ट और उसका भाई शौर्य पीछे लग गए। हस्सान के मुताबिक आरोपी पहले क्राइस्टचर्च कॉलेज में ही पढ़ते थे। छात्र ने बताया कि आकाशवाणी केंद्र के पास आरोपित सगे भाइयों ने घेर कर पीटना शुरू कर दिया। हस्सान ने मदद के लिए शोर मचाया। लोगों को आते देख दोनों ने रॉड से हमला कर दिया। सिर फटने से हस्सान लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। किसी तरह पीड़ित ने मामू को फ...