सासाराम, मई 29 -- कोचस, एक संवाददाता। कोचस प्रखंड अंतर्गत सरेया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन 30 और 31 मई को किया जाएगा। जिसमें 31 मई अंतिम तिथि होगी। चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही नामांकन प्रक्रिया की निगरानी के लिए ब्लॉक ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बीडीओ ने बताया कि नामांकन सुबह 11 बजे से शाम 3.30 बजे तक लिया जाएगा। उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। मतदान की तिथि 12 जून तय की गई है। जिसमें सरेया पंचायत के...