गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सरेया अख्तियार गांव में गुरुवार को संदिग्ध स्थिति में एक युवती की मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका स्वर्गीय सीताराम मांझी की पुत्री पूजा कुमारी थी। युवती की मौत के बाद गांव में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कोई इसे आत्महत्या बता रहा है, तो कोई हत्या। पुलिस की टीम हत्या और आत्महत्या- दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एक भाई भी कुछ वर्ष पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है। उसके घर में वृद्ध मां और एक मंदबुद्धि छोटा भाई ...