बगहा, अगस्त 18 -- बेतिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। सरेया मन में कई पुस्तों से मछली पकड़कर परिवार का जीवन यापन करने वाले लोगों को मछली मारने से रोकना न्याय संगत नहीं है। वन विभाग के अधिकारी मछुआरों के दमन का कार्य कर रहे है। उनके नाव, जाल, मोटर साइकिल को जब्त कर झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। इसके विरोध में अब चरणबद्ध आन्दोलन किया जाएगा। उक्त बातें बैरिया प्रखंड के बलुआ रमपुरवा के ढरहरवा गांव में सोमवार को आयोजित बैठक में भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कही। मुखिया महासंघ के बैरिया प्रखंड के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि वर्तमान डीएफओ अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे है। उदयपुर वनक्षेत्र से कीमती लकड़ियों की कटायी हो रही है। इसकी सूचना बाहर नहीं जाए, इसलिए सरेयामन के आसपास बसेगांवों के मछुआरों को प्रताड़ित किया जा रहा है। स्थानीय नेता सुरेन्...