प्रयागराज, अप्रैल 20 -- शहर में छिनैती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बोट क्लब के समीप शनिवार की रात पति के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रही महिला के गले से नकाबपोश बदमाशों ने हार छीन लिया। बदमाश फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुटी है। कर्नलगंज निवासी अजय गुप्ता अपनी पत्नी रति गुप्ता और बच्चे के साथ बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। रास्ते में कीडगंज थाना क्षेत्र के मिंटो पार्क के समीप बोट क्लब के सामने बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश ने झपट्टा मारकर रति गुप्ता के गले से हार छीन लिया। रति गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार बदमाश जार्जटाउन से ही पीछा कर रहे थे। दोनों बदमाश चेहरे पर मास्क लगाए थे। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुaटेज से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा र...