शामली, नवम्बर 18 -- पीएनबी बैंक के पास सोमवार को दो पक्षों की रंजिश में हुआ संघर्ष की वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है। लेकिन चौबीस घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने मामले मे कोई कार्यवाही नहीं है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर नहीं दी है। बता दे कि घटनास्थल पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर था, जहां सोमवार को आशु पक्ष अपनी दुकान पर मौजूद था। इसी बीच वसीम पक्ष के आधा दर्जन लोग पहुंचकर ईंट-पत्थर और लाठी से हमला कर फरार हो गए। नवाब, आशु और एक अन्य घायल हुए। जबकि, दूसरे पक्ष के भी तीन घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने सीएचसी ऊन भेजा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार प्रसारित हो रही है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस अब बवालियों की तहरीर का ही इंतज़ार है। शान्ति व्यवस्था के मददेनजर पुलिस...