शामली, अप्रैल 28 -- झिंझाना क्षेत्र के गांव टोटा में युवती से फोन पर बात करने को लेकर विवाद में एक युवक ने सरेआम चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। गंभीर हालत में घायल युवक को मेंरठ के लिए रैफर कर दिया गया है। उधर पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर ने परिवार के 26 लोगों को मारने की धमकी भी दी है। हालांकि पुलिस में पुलिस में दर्ज कराए मुकदमें में यह आरोप नहीं लगाया है। घटना के बाद से गांव में तनाव के हालात है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव टोडा निवासी लगभग 23 वषी्रय सरफराज व गांव के ही उसी के 24 वर्षीय गौतम के मध्य युवती से फोन पर बातचीत करने को लेकर विवाद था। सरफराज पैंट करने का कारीगर है और परिवार के लोग मेंहनत मजदूर...