महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में कई एक्सपायर हो चुके और बिना फिटनेस वाले वाहनों से बच्चों को ढोया जा रहा है। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह की जांच में इसका खुलासा हो चुका है। एआरटीओ ने एक ऐसे स्कूली वाहन को पकड़ा, जिसका आरसी पेपर सरेंडर किया जा चुका है। गाड़ी एक्सपायर हो चुकी थी। न तो उसका फिटनेस था और न ही बीमा था। एआरओ ने गाड़ी को आईटीएम थाने में निरुद्ध कर दिया है। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह वाहन चेकिंग पर निकले थे। इस दौरान एक स्कूली वाहन भी पकड़ा। चेकिंग के दौरान आरसी पेपर सरेंडर पाया गया। वाहन का फिटनेस 11 मई 2024 को ही समाप्त हो गया था। इसके बावजूद भी बच्चों को स्कूल पहुंचाया जा रहा था। इसके घोर आपत्तिजनक व खतरनाक मानते हुए एआरटीओ ने तुरंत वाहन को आईटीएम चौकी पर वाहन को निरुद्ध कर दिया। इसके अलावा एआरटीओ ने बुधवार को चेक...