गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में ऐतिहासिक जंग हुई। इसके कारण बांग्लादेश का जन्म हुआ। पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण (सरेंडर) किया था। इन सैनिकों को ट्रेनों के जरिए बांग्लादेश से पाकिस्तान भेजा गया था। ये ट्रेंनें गोरखपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी थीं। इन ट्रेनों में बैठे पाकिस्तानी सैनिकों को देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों का मजमा जुटा रहता था। सरेंडर करने वालों में लंबीचौड़ी कद-काठी के पठान सैनिक भी शामिल थे। शहर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 1971 में वह रेलवे बालक इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र थे। उस समय रेडियो पर समाचार से ज्ञात हुआ कि बंग्लादेश में सरेंडर करने वाले पाकिस्तानी सैनिकों को लेकर कुछ ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरेंगी। ...