हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- सरेंडर अवधि में वाहन निर्धारित स्थल पर खड़ा न करने की शिकायतें बढ़ने के बाद परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) निखिल शर्मा ने ऐसे 20 वाहन स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जांच में पाया गया कि सरेंडर अवधि में जिन वाहनों को वाहन स्वामियों ने विशेष रूप से निर्धारित किए गए पार्किंग स्थल पर खड़ा करने की घोषणा की थी, उन्हें वहां से हटाकर दूसरी जगह खड़ा किया गया। इसे सरेंडर अवधि के नियमों का उल्लंघन माना गया है। परिवहन विभाग ने सभी 20 वाहन स्वामियों से एक माह की जीपीएस ट्रैकर रिपोर्ट, लोकेशन हिस्ट्री, ट्रैवल टाइम, स्टॉप्स की जानकारी का विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा है। शर्मा ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दु...