पटना, अप्रैल 17 -- RJD MLA Ritlal Yadav: पटना से सटे दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कई संगीन इल्जाम लगाए हैंं। मीडिया से बातचीत में रीतलाल यादव ने आरोप लगाया है कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा जा रहा है। रीतलाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए मीडिया से कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और इसके लिए एके-47 भी मुहैया कराई गई थी। एक बिल्डर को धमकाने और उससे रंगदारी मांगने के आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को दानापुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है। रीतलाल यादव ने कहा कि हमारे घर पर पुलिस की छापेमारी हुई। अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए रीतलाल यादव ने कहा कि 9 तारीख की रात को हमको बिल्डर ने फोन कर कहा कि हमको बात करना है तो हमने कहा कि ...