रायपुर, अप्रैल 10 -- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने दूसरी बार सरकार से बातचीत करने की पेशकश की है। इस पर राज्य के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली सरेंडर करें और बिना शर्त वार्ता के लिए मिलें। साथ ही उन्होंने कहा कि बंदूक का जवाब बंदूक से ही दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म करने के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डेडलाइन तय करने से बस्तर में ऑपरेशन तेज हो गए हैं। नक्सलियों ने सप्ताहभर के भीतर दूसरी बार शांतिवार्ता के लिए सरकार के सामने बात रखी है। माओवादियों के पत्र पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों ने शांति वार्ता की अपील की है, लेकिन वे सामने तो आएं। उन्होंने किसी 'समिति' का जिक्र किया है तो वह समिति कौन-सी है, वह भी स्पष्ट करें। जो बातचीत करना चाहते हैं, वे मुझसे संपर्क करें। मैं...