मोतिहारी, मई 27 -- मधुबन,निसं। कुर्की जब्ती के भय से मधुबन पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले दो अभियुक्तों सहित गिरफ्तार नशेबाज व वारंटी को मधुबन पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि कुर्की जब्ती के भय से आत्मसमर्पण करने वाले मधुबन के राजीव कुमार,रोहुआमान ग्राम के राजेश सहनी,वारंटी मधुबन के नंदू मुखिया व पुन्दर ग्राम के नशेबाज लखीन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...