पीटीआई, नवम्बर 23 -- सुकमा जिले के रिहैब सेंटर में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा अचानक पहुंचे, तो सब अधिकारी सतर्क हो गए। बीते 23 महीनों में करीब 2100 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घुटनों पर ला दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को खास तरह के कैंप में देख-रेख में रखा गया है। ऐसे ही एक सेंटर में डिप्टी सीएम पहुंचे, तो जानिए फिर क्या हुआ? सबसे पहले आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश को नक्सलियों से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है। इस सिलसिले में ताबड़तोड़ मुठभेड़ हो रही हैं। लाखों-करोड़ों के इनामी खूंखार नक्सली या तो मार गिराए जा रहे हैं या फिर वो अपने घुटने टेक कर हथियार छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।94 नक्सलियों से मिले डिप्टी सीएम ने रिहैब सेंटर में सरेंडर कर चुके नक्सलियों से मुलाकात के बाद अधिकारियों से कह...