गिरडीह, अगस्त 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। भाकपा माले के वरीय नेता परमेश्वर महतो को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दरअसल बीस साल पुराने एक केस मामले में खुद को कोर्ट में सरेंडर किया है। इस बीच उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में भाकपा माले के कार्यवाहक प्रखंड सचिव संदीप जायसवाल एवं पूर्व प्रखंड सचिव पवन महतो ने प्रेस को बताया कि 20 साल पुराने केस मामले में उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जिस केस में उन्हें जेल भेजा गया है उस केस को नेताद्वय ने फर्जी करार दिया है। कहा कि 2005 में जब तत्कालीन विधायक महेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी, उस समय इलाके में जबरदस्त आक्रोश था। लोगों के द्वारा जगह - जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। उस समय विरोध प्रदर्शन करने वाल...