बक्सर, अप्रैल 12 -- फोटो संख्या-22, कैप्सन- सरेंजा में चैत पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को आयोजित विराट दंगल देखने के लिए उमड़ी भीड़। चौसा, एक संवाददाता। चैत पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक साल होने वाला विराट इस बार भी शनिवार को प्रखंड के सरेंजा गांव में आयोजित किया गया। शिव मंदिर पोखरा के पास स्थित अखाड़े में महावीरी झंडा के अवसर पर दोपहर में दंगल शुरू किया गया। ग्रामीण जनता द्वारा आयोजित इस विराट सालाना दंगल में स्थानीय पहलवानों के अलावा बक्सर, भोजपुर, कैमूर, बलिया, गाजीपुर, बनारस, चंदौली, बनारस और आजमगढ़ सहित कई अन्य जगहों से नामी गिरामी और उभरते हुए पहलवानों ने हिस्सा लिया। सभी पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर अपनी शारीरिक दमखम और कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए इनाम जीतने के साथ ही लोगों की खूब तालियां भी बटोरी। सरेंजा सहित आसपास के गांवों से ...