बागपत, अप्रैल 21 -- बागपत। सरूरपुर कला गांव में रविवार को नैन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह नैन और हरदौई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने आधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इसके बाद गांव के योगीनाथ डिग्री कॉलेज में युवा प्रतिभाओं, खिलाडियों और सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सम्मानित किया। इस दौरान काफी ग्रामीण मौजूद रहे। नैन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह नैन ने कहा कि सरूरपुर कलां गांव के युवा इतिहास रच रहे है। पुलिस की भर्ती हो या फिर सेना की, हर किसी में यहां के युवा भर्ती हो रहे है। यूपी पुलिस की भर्ती में तो गांव के 36 युवाओं का चयन हुआ है। यह बड़े गर्व की बात है। एसपी नीरज जादौन ने कहा कि सरूरपुर कलां गांव से उनका काफी लगाव रहा है। बागपत में तैनाती के दौरान उन्होंने गांव के युवाओं को जागरूक किया था। अपराध की दुनिया से हटकर ...