फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरूरपुर क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। वर्षों से उपेक्षा का शिकार बनी और बदहाल मुख्य सड़क को अब नए सिरे से बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले माह से सड़क निर्माण शुरू होने की उम्मीद है, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। गांव सरूरपुर से कुरैशीपुर को जोड़ने के लिए करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क बनी है। इस सड़क से रोजाना हजारों लोग सफर करते है। पिछले कई सालों से सड़क जर्जर अवस्था में है। जगह-जगह गड्ढे हो गए है, डामर उखड़ चुका है। बारिश के दिनों में सड़क पर चलना जोखिम भरा हो जाता है। गड्ढे में पानी भरने के कारण पैदल चलना तो दूर, दुपहिया और चौपहिया वाहनों को भी काफी समस्या होती है।कई बार वाहन चालक गिर कर चो...