मेरठ, नवम्बर 13 -- सरूरपुर। अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती दिखाते हुए थाना सरूरपुर पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के रेत से भरे छह डंपरों को पकड़कर उन पर सीज की कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से खनन कारोबारियों और माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि जांच में चालकों के पास न तो वैध कागजात मिले, न ही खनन से संबंधित अनुमति पत्र। सभी वाहन बिना नंबर प्लेट के थे और रेत से लदे हुए पाए गए। कहा कि इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...